Surya Kumar J की जीवनी: Siwan से Social Media Star बनने तक का सफर

SURYA KUMAR J कौन है?

हेलो, दोस्तो आज हम जिस शक्स का बात करने जा रहे है। उनका नाम SURYA KUMAR है। वो किसी परिचय के मोहताज नही है। क्योंकि वो इतने कम समय मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल किए है,जिसकी वजह से आज उनको पूरे बिहार के लोग जान रहे है। Surya Kumar J यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाते है। ये बिहार के सिवान जिले के रहने वाले है। ये फेसबुक पर बहुत ज्यादा परचलित है,


(toc)

क्या करते है Surya Kumar?

Surya Kumar J फेसबुक और यूट्यूब पर प्रैंक और कॉमेडी रिलेटेड वीडियो बनाते है। इनके फेसबुक पर 358k फॉलोअर्स है। वही इनके यूट्यूब पे 1150 ही सब्सक्राइबर है। ये फेसबुक पर बहुत ज्यादा परचलित है। Surya kumar भोजपुरी भाषा मैं अपना वीडियो बनाते है। इनके फेसबुक का हर वीडियो का व्यू 10 से 15 लाख तक जाता है,ये यूट्यूब पर पर्चलित नही है। ये अपने फॉलोअर्स को फेसबुक से यूट्यूब पर भेज रहें है। इन्होंने अपना फेसबुक पेज साल 2023 मैं सितंबर के महीने मैं शुरू किया था। वही इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल की शुरुवात जनवरी 2025 मैं किए थे। इनके टीम मैं टोटल 4 से 5 लोग काम करते है, जिसमे से एक कैमरा मैन और एक एडिटर जो वीडियो को एडिट करता है वो शामिल है। इनका टीम मेंबर इनके दोस्त ही है।

Surya Kumar J पहले क्या करते थे?

Surya Kumar यूट्यूब पर आने के लिए बहुत ही संघर्ष किया क्युकी इनका बचपन से ही शोख था लोगो को हंसाना ये अपने स्कूली जीवन मैं स्कूल के बच्चो को हसाया करते थे तथा वो स्कूल के छोटे मोटे कार्यक्रम मैं भाग लेके बच्चो को हंसाते थे। इनको नाटक था कला करने मैं बहुत ही रुचि थी। ये शुरुवात मैं टिकटोक और विगो वीडियो पे वीडियो बनाते थे मगर उनकी वीडियो चलती नही थी। इनके पास ना ही अच्छा कैमरा था और ना ही अच्छा मोबाइल। शुरुवाती दौर में इनके घर वाले भी इनको सपोर्ट नहीं करते थे। ये चिप कर वीडियो बनाया करते थे। कभी कभी इनके घर वालो को पता चल जाता तो इनको मार के साथ साथ डांट भी सुनना पड़ता था। लेकिन इन्होंने हार नही मानी  ये तब भी चिप कर वीडियो बनाया करते थे। तभी भारत सरकार ने चाइनीज ऐप को बैन कर दिया जिसमे टिकटक और विगो वीडियो भी शामिल था। दोनो ऐप को बैन होने के बाद Surya Kumar J बहुत ही उदास और डिमोटिवेट हो गए थे। इन्होंने वीडियो बनाना चोर दिया था।

Surya Kumar यूट्यूब और फेसबुक पर कैसे आए?

उनको यूट्यूब और फेसबुक पर लाने के लिए उनके दोस्तो ने surya kumar J को बहुत सपोर्ट किया था। लॉकडॉन के समय पूरा स्कूल बंद था जिसके वजह से ये पढ़ने नहीं जाया करते थे। उन दिनों ये अपना ज्यादा समय अपने दोस्तो के साथ बिताया करते थे, इनको यूट्यूब पर वीडियो बनाने का आइडिया इनके दोस्तो ने ही दिया था। इन्होंने अपना पहला वीडियो सितंबर 2023 को बनाया था। उस वीडियो पे कुछ खास व्यू नही आया था जिसके वजह से Surya Kumar J ने वो वीडियो डिलीट कर दिया और डिमोटिवेट हो के फेसबुक पर वीडियो बनाना चोर दिया था। उसके बाद इन्होंने फेसबुक पर अपना पहला वीडियो 21 March 2025 को डाला जिसका नाम Dog ka Suyi prank  था। जैसा कि उनका पहला वीडियो आप नीचे देख सकते है👇

Surya Kumar J का पहला वीडियो

 



ये वीडियो डालते ही फेसबुक पर वायरल होगया इस वीडियो पर 76 लाख व्यू आया था। इस वीडियो के डालने के बाद ठीक उससे दिन वो एक और वीडियो डालते है जिसका नाम मछली प्रैंक था। वो वीडियो भी वायरल होगया। इस वीडियो को देख के इनको और ऐसी वीडियो बनाने का उत्साह मिला इन्होंने स्टार्टिंग मैं अपना वीडियो यूट्यूब पर डालना बंद कर दिया ये अपना पूरा ध्यान फेसबुक पर देने लगे। इनके दोस्त ने भी इनका बहुत साथ दिया, सब दोस्त आपस मैं मिल कर कॉमेडी और प्रैंक वीडियो बनाने लगे। जिसके पश्चात इन्होंने एक से एक प्रैंक और कॉमेडी के रिलेटेड वीडियो बनाया और सब वीडियो पे अच्छे खासे व्यू आने लगे जिसके देख के इनके टीम मेंबर का उत्साह बढ़ने लगा इन्होंने अपना सारा काम छोड़ कर वीडियो बनाना सही समझा इनकी इसी लगन की वजह से आज इनके फेसबुक पेज पर 358k फॉलोअर्स हो गए है। इनका सब वीडियो भोजपुरी भाषा मैं है। ये भोजपुरी मैं ही अपना वीडियो बनाते है। जिसके वजह से इनकी वीडियो को बिहार के लोग बहुत पसंद करते और देखते भी है। इनकी वीडियो बहुत ही रोमांचक और हमारी दैनिक जीवन से मिली जुली रहती है। जिसकी वजह से लोग इनको देखना बहुत ज्यादा पसंद करते है। इनकी सक्सेस का एक सब से बड़ा सेह इनकी भाषा और बोलने के तरीके पे जाता है। इनकी वीडियो को छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े बुजुर्ग भी देखा करते है। क्योंकि ये अपना वीडियो मैं अश्लील भाषा का प्रयोग भी करते है। जिसकी वजह से लड़किया भी इनको देखती है। अभी के समय मैं ये सिवान जिले मैं बहुत ही ज्यादा परचलित हो गए है। इनसे मिलने के लिए लोग दूर दूर से इनके घर आते है। और ये बहुत ही विनम्र तरीके से मिलते भी है। 

Surya Kumar J कितना कमाते है?

वैसे तो Surya Kumar ने अपना कमाई बताया तो नही है, मगर उनके व्यू को देख के ये अनुमान लगाया जा सकता है,की surya kumar J का monthly income 1lakh se 3 lakh के बीच मैं हो सकती है। यह डाटा थोड़ा उपर नीचे हो सकता है। इतना ही कमाते है इसकी पुष्टि नही की जा सकती है। इनका ज्यादा तर पैसा वीडियो बनाने और अपने स्टाफ को पैसा देने मैं ही खत्म हो जाता होगा। इन्होंने अपने लिए बहुत से उपकरण लिए है। ये अपने वीडियो क्वालिटी पे काम कर रहे है,जल्द ही इनके वीडियो के क्वालिटी मैं बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा 

क्या सीखने को मिला?

हमे Suraj Kumar से सीखना चाहिए की चाहे समय कितना भी खराब क्यू ना हो कितनी भी परिस्थिति खराब क्यू ना हो हमे अपने लक्ष्य को भी भूलना चाहिए, उसको पूरा करने के लिए जी जान लगा देना चाहिए 
Thank you 👍
Bye




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!